गौरेला पेंड्रा मरवाही/रितेश गुप्ता। CG : सरकार आपातकालीन महतारी एक्सप्रेस की एंबुलेंस सेवाओं से गर्भवती प्रसूति महिलाओं की बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा की लाख दावा करें पर इसकी जमीनी हकीकत देखें तो आज भी सभी दावे धरातल पर दम तोड रही है।
ताजा मामला आदिवासी अंचल मरवाही क्षेत्र का है। जहां बीते दिन चंगेरी की एक प्रसूति महिला हीरावती को समय मे महतारी एक्सप्रेस की एंबुलेंस ना मिलने के कारण प्रसव के दौरान ही बच्चे ने दम तोड दिया। पूरे मामले में परिजनों ने महतारी एक्सप्रेस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।