नई दिल्ली। Share Market Closing : शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बढ़त बरक़रार रही। लगातार चौथे दिन बाजार में खरीदारी का रुझान देखने को मिला। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) सेंसेक्स 701.63 अंक यानी (0.98%) के बढ़त के साथ 72,038.43 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 213.40 अंक यानी (1.00%) की तेजी के साथ 21,654.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। बाजार की तेजी में चार दिन में निवेशकों की पूंजी 11.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। आज सेंसेक्स पहली बार 72 हजार और निफ्टी पहली बार 21600 के पार पहुंचकर बंद हुआ
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से 28 आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी आज अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स में रही। वहीं दूसरी तरफ आज एनटीपीसी और टेक महिंद्रा में सबसे अधिक गिरावट रही। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
निवेशकों ने आज कमाए 2.39 लाख करोड़ रुपये
बाजार की तेजी के चलते आज निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ। एक कारोबारी दिन पहले यानी 26 दिसंबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 358.92 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 27 दिसंबर 2023 को यह उछलकर 361.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी में आज 2.39 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।