सूरजपुर। CG : सूरजपुर में जंगल किनारे सूने मकान में मादा भालू ने शावकों को जन्म दिया। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ देखने के लिए इक्कठा हो गई। वन विभाग ने किसी तरह से भीड़ को काफी मशक्कत काबू में लिया। भालू के दोनों शावकों पर अब वन विभाग निगरानी रख रहा है।
पूरा मामला, जिला मुख्यालय सूरजपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के पार्वतीपुर जंगल (Parvatipur Forest) की है। जहां जंगल किनारे एक खाली खंडहर नुमा मकान में मादा भालू ने दो बच्चों को जन्म दिया है। कल देर शाम गांव के कुछ ग्रामीण बच्चे खेलते हुए मकान के करीब पहुंच गए।
इंसानी आवाज सुनकर मादा भालू डरावनी आवाज निकालने लगी थी। यह सुनकर ग्रामीण बच्चे वहां से भागे-भागे गांव पहुंचे और लोगों को जानकारी दी कि जंगल किनारे मकान में कोई जानवर है, जो भयंकर आवाजे निकाल रहा। इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हो कर जंगल किनारे मकान की ओर गए।
जंगल की ओर जाने बाद ग्रामीण सूने मकान की छप्पर में चढ़कर अंदर देखा तो एक मादा भालू व उसके दो नन्हे बच्चे दिखाई दिए। इस दौरान छप्पर से एक खप्पर नीचे गिर गया, जिससे मादा भालू बच्चों को छोड़ जंगल की ओर भाग निकली। भालू के बच्चे दिखाई देने की खबर से ग्रामीणों की भीड़ यहां पर उमड़ पड़ी। वहीं जब इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को मिली तो उन्होंने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के भीड़ को वहां से हटाया।