Live Khabar 24x7

Ayodhya Airport Inauguration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का करेंगे उद्घाटन, देखें वीडियो

December 29, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

अयोध्या। Ayodhya Airport Inauguration : अयोध्या में नया अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनकर तैयार है. खास बात है कि अयोध्या के एयरपोर्ट का नया नाम रखा गया है. यानी अब महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा. इससे पहले 27 दिसंबर को अयोध्या के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम किया गया था।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर, 2023 को एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंग। एयरपोर्ट उद्घाटन पीएम मोदी 30 दिसंबर को दिन में 12.15 बजे करेंगे।

30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट उड़ान भरने वाली है। वहीं फ्लाइट्स का कमर्शियल ऑपरेशन 6 जनवरी, 2024 से शुरू होगा। इस एयरपोर्ट को तैयार करने में पूरे 1,450 करोड़ रुपये का खर्च आया है. यह हवाई अड्डा कुल 6500 वर्ग मीटर के एरिया में फैला हुआ है।

इस एयरपोर्ट को हर साल 10 लाख पैसेंजर्स को हैंडल करने के हिसाब से तैयार किया गया है। एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के आगे के हिस्से को श्री राम मंदिर की तरह बनाया गया है। वहीं, अंदर के हिस्से को अयोध्या शहर के साथ-साथ श्री राम के जीवन को दर्शाने वाली कलाकृतियों से सजाया गया है।

RELATED POSTS

View all

view all