CG Corona Bulletin : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना, इस जिले से सामने आए सर्वाधिक मामलें, एक्टिव केस 66, देखें जिलेवार आंकड़ें
December 31, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Corona Bulletin : छत्तीसगढ़ में कोरोना में मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में आज एक ही दिन में काेरोना के 31 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा रायगढ़ में 14 और रायपुर में 10 कोरोना मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 66 हो गई है।
कर्नाटक से छत्तीसगढ़ पहुंचा युवक कोरोना संक्रमित
जगदलपुर शहर का रहने वाला युवक जब कर्नाटक से लौटा, तो उसमें कोरोना के लक्षण नजर आए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक का एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना टेस्ट किया। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने फौरन उसे हम आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया। डॉक्टरों की निगरानी में युवक का इलाज चल रहा है।
बस्तर जिले के CMHO आर के चतुर्वेदी ने बताया कि युवक की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। साथ ही कौन सा वेरिएंट है, इसकी जांच के लिए उसके सैंपल को रायपुर के एम्स अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की लगातार कोरोना की जांच की जा रही है।
RELATED POSTS
View all