Live Khabar 24x7

Mahadev Betting App : ED की नई चार्जशीट में पूर्व CM बघेल का भी नाम, बढ़ सकती है मुश्किलें, टीएस बाबा ने दी प्रतिक्रिया…

January 6, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। महादेव बेटिंग ऐप मामले एक बार फिर तूल पकड़ लिया हैं। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम दर्ज है। बघेल के अलावा चार्जशीट में शुभम सोनी, अमित कुमार अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह और असीम दास का नाम शामिल है।

Read More : Mahadev Betting App : महादेव सट्टा ऐप का मास्टरमाइंड दीपक सिंह गिरफ्तार, नेपाल से करता था सट्टा का संचालन

दरअसल महादेव एप सट्टेबाजी मामले में जेल में बंद कैश कूरियर असीम दास ने दावा किया है कि महादेव एप का पैसा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए ही भेजा गया था। बता दे कि इससे पहले 12 दिसंबर को दास ने अदालत में कहा था कि उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया है और उसने कभी किसी को नकदी नहीं दी थी।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News LIvekhabhar | Chhattisgarh News

गौरतलब है कि आरोपी असीम दास ने बीते 12 दिसंबर को एक नया बयान दर्ज कराया था और अपने पुराने बयान को गलत बताया था। उसका कहना था कि 3 नवंबर को उसने भूपेश बघेल के खिलाफ जो दावा किया था वह गलत था। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में उसने ऐसा किया था। हालांकि, अब वह फिर अपने बयान से मुकर गया है और पहले बयान पर कायम है।

RELATED POSTS

View all

view all