Bhet Mulakat : बेलतरा में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, नए प्राथमिक शाला सलखा के लिए होगा भवन निर्माण, CM भूपेश बघेल ने की घोषणा

Spread the love

रायपुर। Bhet Mulakat : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम करने के लिए बेलतरा विधानसभा पहुंचे। कार्यक्रम में वह लोगों रूबरू हुए, उन्होंने लोगों की समस्या जानी और सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।

Bhet Mulakat : बेलतरा विधानसभा में CM की घोषणाएं

  1. ग्राम पंचायत बेलतरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा.
  2. बेलतरा और भादी में मंगल भवन का निर्माण कराया जाएगा.
  3. ग्राम पंचायत अकलतरी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा खोली जाएगी.
  4. ग्राम पंचायत सेलर और लिंगियाडीह के शासकीय हाईस्कूलों का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन कराया जाएगा.
  5. ग्राम पंचायत खैरा डगनिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नवीन भवन का निर्माण कराया जाएगा.
  6. खूंटाघाट से मस्तूरी नहर के किनारे सड़क सुधार कार्य कराएंगे.
  7. नवीन प्राथमिक शाला सलखा के लिए भवन निर्माण कराया जाएगा.
  8. बांका में स्कूल अहाता और अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जाएगा.
  9. गिधौरी में उचित मूल्य दुकान खोली जाएगी.
  10. ग्राम पंचायत बरतोरी में रीपा सेंटर खोला जाएगा.
  11. ग्राम पंचायत अकलतरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा.
  12. ग्राम पंचायत लखराम में पशु डिस्पोजल सेंटर खोला जाएगा.
  13. हाई स्कूल मोपका का उन्नयन हायर सेकेंडरी स्कूल में किया जाएगा.
  14. खूंटाघाट के समीप ग्राम पंचायत जाली में लिफ्ट इरीगेशन और मोपका स्कूल के उन्नयन की घोषणा की गई है.

Spread the love