मुंबई। Stock Market : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन (मंगलवार) शेयर बाजार में मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन लाल निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 73,200 के करीब कराबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 42 अंक टूटकर 22,050 के करीब पहुंच गया।
Read More : Stock Market : शेयर बाजार में आई हरियाली, पहली बार सेंसेक्स 73250 के पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई पर
निफ्टी इंडेक्स का हाल
निफ्टी पर बीपीसीएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल के स्टॉक टॉप गेनर रहे। जबकि, विप्रो, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, आज आईटी शेयरों में गिरावट आई। आज टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति और एशियन पेंट्स के स्टॉक टॉप गेनर हैं।