Live Khabar 24x7

Share Market Closing : 5 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, विप्रो रहा टॉप लूजर, निवेशकों के 1.1 लाख करोड़ रुपए स्वाहा

January 16, 2024 | by livekhabar24x7.com

Share Market Closing

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 199.16 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 73,327.94 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 65.15 अंक या 0.29% फीसदी टूटकर 22,032.30 के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में सबसे अधिक 1.70% की तेजी रही। इसके बाद टाइटन (Titan), आईटीसी (ITC), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.03% से लेकर 1.54 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।

वहीं विप्रो (Wipro) का शेयर 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एचसीएल टेक (HCL Tech), एनटीपीसी (NTPC), इंफोसिस (Infosys) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 1.43% से लेकर 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

निवेशकों को बड़ी चपत

BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 374.99 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 15 जनवरी को 376.09 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये घटा है।

RELATED POSTS

View all

view all