नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में बिकवाली के चलते बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 1,628.02 अंक यानी (2.23%) की गिरावट के साथ 71,500.76 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 460.35 अंक यानी (2.09%) गिरकर 21,571.95 के स्तर पर बंद हुआ है।
इसके बाद इंडेक्स हेवीवेट एचडीएफसी बैंक के शेयरों बिकवाली ने आग में घी का काम किया। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स ओपनिंग से क्लोजिंग तक लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। एचडीएफसी बैंक के तिमाही परिणाम बाजार की अपेक्षाओं के अनुरुप नहीं आने के बाद निवेशकों की ओर से इसके शेयरों की जमकर बिकवाली की गई।
देश के सबसे बड़े निजी ऋणदाता के शेयर बुधवार को 8.46% की गिरावट के साथ 1536.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक के अलावे बैंकिंग सेक्टर के दूसरे शेयरों में गिरावट दिखी। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई और इंडसइंड बैंक के शेयर भी दो प्रतिशत तक टूट गए।
निवेशकों के 4.33 लाख करोड़ रुपए स्वाहा
बाजार की गिरावट के चलते आज निवेशकों को भारी घाटा हुआ। एक कारोबारी दिन पहले यानी 16 जनवरी 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 376.09 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 17 जनवरी 2023 को यह लुढ़ककर 370.42 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 4.53 लाख करोड़ रुपये घटी है। वहीं 15 जनवरी को मार्केट कैप का यह आंकड़ा 376.10 लाख करोड़ रुपये था यानी कि दो दिनों में मार्केट की गिरावट में निवेशकों ने 5.67 लाख करोड़ रुपये गंवाए हैं।
क्यों आई बाजार में गिरावट ?
शेयर बाजार में आज इस बड़ी गिरावट के पीछे कई कारण हैं। खराब वैश्विक संकेतों, विश्व मे बढ़ रहा भू-राजनीतिक तनाव, महंगे वैल्यूएशन के चलते मुनाफावसूली और अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में फिलहाल कोई कटौती न करने का संकेत देने से बाजार में बिकवाल हावी हो गई।