नई दिल्ली। IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। मैच आज शाम सात बजे से शुरू होगा। वहीं इसके ठीक आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आयेंगे। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत 2-0 से आगे है।
कहां देख सकते है भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला
अपने स्मार्टफोन पर भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच आप ऑनलाइन जियो सिनेमा एप पर देख सकते है. जबकि टीवी पर लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकते हैं। वही हिंदी में आप मैच का प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स पर देख सकते है।
Read More : Ind vs Afg 2nd T20 : 14 माह के बाद टी20 में किंग कोहली की वापसी, रोहित शर्मा की निगाहें प्रयोग पर! देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा/संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार/आवेश खान, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, , नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, करीम जनत और मुजीब उर रहमान।