Gujarat Boat Capsized : हरणी झील में पलटी नाव, हादसे में दो शिक्षक और 13 छात्रों समेत 15 की मौत, CM ने जताया दुःख
January 18, 2024 | by livekhabar24x7.com
अहमदाबाद : Gujarat Boat Capsized : गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा हो गया है। हरणी झील में नाव पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो टीचर और 13 छात्र शामिल है। उस समय नाव पर 20 छात्रों के साथ चार शिक्षकों की मौजूदगी थी। घटना के बाद गोताघोर और दमकलकर्मी बचाव कार्य में लगाए गए। वडोदरा के पानी गेट स्थित न्यू सनराइज स्कूल के छात्र शिक्षकों के साथ पिकनिक पर गए थे।
नहीं पहनाई थी लाइफ जैकेट
नाव पलटने की इस घटना में सामने आया है कि छात्रों को लाइफ जैकेट नहीं पहनाई गई थी। नाव में आपात स्थिति से निपटने के दूसरे इंतजाम भी नहीं थे। वडोदरा के कलेक्टर एबी गोर ने इस पूरे मामले की जांच की बात कही है। तो वहीं वडोदरा नगर निगम की स्टैडिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. शीतल मिस्त्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मिस्त्री ने कहा कि अभी पूरा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन पर है। जांच में सामने आया है कि वोट की कुल क्षमता 16 लोगों की थी, लेकिन इसमें ज्यादा छात्राें और शिक्षकों को बैठाया गया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। हर्ष संघवी वडोदरा के प्रभारी मंत्री भी हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस दर्दनाक घटना पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने निशाना साधा है। गोहिल ने कहा कि यह दुखद प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई। गोहिल ने कहा कि वडोदरा नगर निगम इस घटना के लिए जिम्मेदार है।
RELATED POSTS
View all