Live Khabar 24x7

CG News : HC का राज्य सरकार को नोटिस, अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए बताए एक्शन प्लान

January 24, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

बिलासपुर। CG News : महानदी की सहायक अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए HC ने एक्शन प्लान बताने का निर्देश दिया है। वहीं मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेने पर प्रतिदिन सुनवाई कर प्रगति की समीक्षा की जानें की चेतवानी भी दी है।

पेंड्रा के रामनिवास तिवारी और अधिवक्ता अरविंद कुमार शुक्ला ने हाईकोर्ट में अरपा नदी को लेकर जनहित याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में राज्य सरकार को नोटिस जारी कर नदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए रिवाइवल कमेटी बनाने का निर्देश दिया था। इस समिति की कुछ बैठकें हुई थी लेकिन अब तक नदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

किनारों पर नालों का हो रहा निर्माण : राज्य शासन

शासन की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने बताया कि बिलासपुर में नदी के दोनों तरफ सड़क बनाई जा रही है। इसके अलावा तीन एसटीपी संयंत्र लगाए जा रहे हैं, जिससे गंदे पानी को साफ कर अरपा नदी में प्रवाहित किया जाएगा। दोनों किनारों पर नालों का निर्माण भी चल रहा है।

हाई कोर्ट ने इस मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए कहा है कि एक्शन प्लान के साथ-साथ स्थायी कार्य कब तक पूरे हो जाएंगे, इस पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह जनहित से जुड़ा मुद्दा है। अधिकारी लापरवाही ना करें वरना कोर्ट उनको रोजाना जवाब देने के लिए बुलाएगी। याचिका पर अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी।

RELATED POSTS

View all

view all