Raipur : रेल मंडल रायपुर में कार्यरत टीटीई ने इमानदारी दिखाई है, जिसकी तारीफ सभी कर रहे हैं। दरअसल गाड़ी संख्या.12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस ( 26 जनवरी रात) में कार्यरत टीटीई को एस 4 कोच चेक करते समय शहडोल के पास S4 में कुछ रुपए गिरे हुए दिखाई दिए। तुरंत पैसे इकठ्ठा करके ऊपर बर्थ में सोए यात्री को जगाया गया।
Read More : Raipur : गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर
पूछताछ करने पर यात्री ने अपनी पॉकेट चेक करके पैसे उसके ही गिरे होने की बात कही। जिसके बाद यात्री से पूछे जाने पर उन्होंने 4500 रुपये गुम होने की बात कही, टीआई को मिले पैसे भी 4500 सौ रुपए थे। जिसके बाद टीटीई रजत रॉय ने यात्री को पैसा लौटाया। इस कार्य को देख बाकी यात्रियों ने टीटीई के कार्य की बहुत सराहना की।