Stock Market : शेयर बाजार में आई बहार, 800 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 21,500 के पार…

Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) आज मजबूती के साथ खुला। सेंसेक्स 800 अंकों की मजबूती से 71,500 का लेवल पार कर गया है। निफ्टी भी 250 अंकों की उछाल से 21,600 के ऊपर ट्रेड कर रहा। ONGC, Aadani Ent के शेयरों में 6-6 फीसदी की उछाल है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 359 अंक गिरकर 70,700 पर बंद हुआ था।

Read More : Stock Market : लाल निशान पर खुला बाजार, 150 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का… 

सुबह 9 बजकर 28 मिनट के करीब सेंसेक्स 632.89 अंक (0.90%) चढ़कर 71,333.56 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था। जबकि इस दौरान निफ्टी 199.30 अंक (0.93%) की बढ़त के साथ 21,551.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, 10: 30 बजे सेंसेक्स 1.5 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 71,499.44 पर और निफ्टी 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 21,603.50 पर कारोबार कर रहा था।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *