Promotion : 9 IPS अफसरों का हुआ प्रमोशन, 3 डीआईजी और 2 को मिला सलेक्शन ग्रेड
January 31, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Promotion : छत्तीसगढ़ में आईपीएस (IPS) अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया हैं। प्रमोशन प्राप्त अधिकारियों में मयंक श्रीवास्तव में इस समय डेपुटेशन पर जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं, आरएन दास एसआईबी और बीएस ध्रुव डीआईजी सीएएफ बस्तर के पद पर हैं। अभिषेक मीणा पीएचक्यू में हैं। सदानंद रायगढ़ के एसएसपी हैं तो संतोष सिंह बिलासपुर और इंदिरा कल्याण ऐलेसेला सूरजपुर के एसपी हैं।
RELATED POSTS
View all