रांची। जमीन घोटाले मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूछताछ करने पहुंच गई है। ईडी की टीम रांची में दोपहर एक बजे सीएम आवास पहुंची और कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सवाल-जवाब कर रही हैं। बता दे कि ईडी, सोरेन को 10 बार समन जारी कर चुकी है। इससे पहले सीएम सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे।
Read More : ED ने CM अरविंद केजरीवाल को भेजा नया समन, इस दिन पूछताछ के लिए किया तलब
वहीं इससे पहले मंगलवार को इस केस में तब नाटकीय मोड़ देखने को मिला जब हेमंत सोरेन अचानक से अंडरग्राउंड हो गए। इसके बाद फिर उनकी तलाशी शुरू हो गई। लेकिन शाम होते होते उन्हें रांची में अपने विधायकों के साथ बैठक करते देखा गया। भाजपा के एक नेता ने तो गुमशुदा का पोस्टर तक लगा दिया।