CG News : साय सरकार का बड़ा एक्शन, बघेल कार्यकाल की राजीव युवा मितान क्लब योजना को किया बंद
February 2, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ की पूर्व बघेल सरकार की बड़ी योजना पर साय सरकार ने एक्शन लिया है। विष्णुदेव साय सरकार ने राजिव युवा मितान क्लब योजना को बंद कर दिया है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने संबंध जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को इस योजना से कोई लाभ नहीं हो रहा था। इसलिए ये योजना बंद कर दी गई है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर अपने लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है।
छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया है। राज्य में पूर्व की कांग्रेस सरकार यानी भूपेश बघेल के कार्यकाल में राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू की गई थी। अब इस योजना को साय सरकार ने बंद कर दिया है. खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया- कांग्रेस ने अपने लोगों को लाभ पहुंचाने योजना बनाई थी। छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था। इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है। अब हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी।
RELATED POSTS
View all