Share Market Closing : शेयर बाजार के अंतिम दिन लौटी रौनक, Sensex में 440 अंक की उछाल, देखें आज के टॉप गेनर
February 2, 2024 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Share Market Closing : अंतिरम बजट पेश होने के एक दिन बाद शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। शुक्रवार के कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 440.34 अंक यानी (0.61%) की बढ़त के साथ 72,085.63 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 156.35 अंक यानी (0.72%) चढ़कर 21,853.80 अंकों पर बंद हुआ है। साथ ही ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव रुझान देखे गए।
व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। अंतिम दिन के कारोबार में BPCL, Power Grid Corporation, ONGC, Adani Ports और Coal India निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Eicher Motors, Axis Bank, HDFC Life, HDFC Bank और HUL निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
RELATED POSTS
View all