Live Khabar 24x7

CG News : टेंशन दूर करने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पहुंचे छत, अधिकारी फाइलों में व्यस्त, मंत्री जी योगासन में मस्त !

February 2, 2024 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। CG News : सत्ता में रहते-रहते और सत्ता के बाद भी चर्चा में रहने वाले, कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अमरजीत भगत का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें वे उनके तमाम ठिकानों में पड़ रही आईटी रेड की टेंशन को भगाने योगासन करते दिखाई दे रहे हैं। अधिकारी रेड में मस्त हैं और पूर्व मंत्री योगासन में व्यस्त हैं।

योगासन शारीरिक तकलीफों को दूर करने कर रहे हैं या आईटी रेड से मिल रही दिमाकी टेंशन को दूर करने के लिए है ये तो भगत जी ही समझे… हालांकि इसका सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें लोग चटकारे ले रहे हैं और अलग-अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक हजारों लोगों ने देख लिया हैं। वीडियो में पूर्व मंत्री खुले छत में शारीरिक व्याम करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को जारी कर पूर्व मंत्री क्या कहना चाहते हैं यह समझ से परे हैं।

Read More : CG News : बैठक से नदारत रहे 88 पदाधिकारी, अध्यक्ष ने सभी को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 3 दिनों के भीतर मांगा जवाब

आपको बता दे कि आईटी की टीम दुर्ग, भिलाई, रायपुर और रायगढ़ समेत कई जिलों में रेड मरी हैं। इस कार्रवाई में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के साथ उनके करीबियों के घर पर भी धावा बोला गया है। कारोबारी चौहान बिल्डर्स, प्रदीप जैन, विजय जैन, संदीप जैन समेत 47 ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इस कार्रवाई के लिए आयकर विभाग की टीम मध्यप्रदेश से यहां पर आई हुई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आयकर विभाग की टीम ने अब तक रेड में 2 करोड़ से अधिक नगदी, आभूषण समेत अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।

देखें Video

RELATED POSTS

View all

view all