CG Accident : ट्रेलर की चपेट में आई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में दो की दर्दनाक मौत
February 4, 2024 | by livekhabar24x7.com
पेंड्रा। CG Accident : जिले में एक बार फिर रफ्तार मौत की वजह बनी है। तेज मोटरसाइकिल और ट्रेलर के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिंड़त हुई। सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई है।
रानीअटारी से कोयला लेकर रायपुर की ओर जा रही एक ट्रेलर से विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज मोटरसाइकिल भाडी गांव के चौराहे पर जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक युवकों में से एक की पहचान हर्राडीह गांव के रहने वाले मिलन सिंह आर्मों के रूप में हुई है जबकि दूसरे युवक की पहचान की जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची पेंड्रा थाना और यातायात पुलिस ने हादसे के बाद लगे वाहनों की कतार को क्लियर कराया और हादसे की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस दूसरे मृतक के बारे में पतासाजी भी की जा रही है।
RELATED POSTS
View all