Live Khabar 24x7

Budget Session 2024 : लोकसभा में PM मोदी ने कसा तंज, बोले- ‘अगले चुनाव तक दर्शक दीर्घा में दिखेगा विपक्ष’, देखें Live…

February 5, 2024 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Budget Session 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा, कि राष्ट्रपति ने भारत के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए चार मजबूत स्तंभों पर हम सबका फोकस किया है। उनका सही आंकलन है कि देश के चार स्तंभ जितने ज्यादा मजबूत होंगे, विकसित होंगे, समृद्ध होंगे… हमारा देश उतनी ही तेजी से समृद्ध होगा।

उन्होंने देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब भाई-बहन और देश के किसान की चर्चा की है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करेगी।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जिन साठ सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार रखे हैं। मैं सभी सांसदगण का विनम्रता से आभार व्यक्त करता हूं।

Read More : CG Budget Session : बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का भाषण, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पटल पर रखा अनुपूरक बजट, कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्ष पर कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, विपक्ष के लोग जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं कि ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी। आप जिस ऊंचाई पर हैं, उससे भी ऊंचाई पर जाएंगे और दर्शक दीर्घा में दिखेंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं देख रहा हूं कि आपमें से बहुत से लोग चुनाव लड़ने का हौंसला भी खो चुके हैं। मैंने सुना है कि बहुत सारे लोगों ने पिछली बार भी सीट बदली थी, इस बार भी सीट बदलने की फिराक में हैं। मैंने सुना बहुत सारे लोग लोकसभा से राज्यसभा में जाने वाले हैं। स्थितियों का आकलन करके वे अपना रास्ता ढूंढ रहे हैं।”

https://www.youtube.com/live/XTkul-HHfo0?si=aDDG1i1r9pPwYeJx

RELATED POSTS

View all

view all