Live Khabar 24x7

Share Market Closing : दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 455 अंक की उछाल, देखें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

February 6, 2024 | by livekhabar24x7.com

Share Market Closing

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में उछाल दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 454.67 प्वाइंट यानी 0.63 फीसदी के उछाल के साथ 72186.09 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 157.70 प्वाइंट्स यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 21929.40 अंकों पर बंद हुआ है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ है तो ऑयल एंड गैस भी ढाई फीसदी से अधिक और ऑटो, फार्मा 1-1 फीसदी से अधिक मजबूत हुए। बैंक निफ्टी 0.29 फीसदी कमजोर हुआ।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर आज चढ़कर बंद हुए। दूसरी तरफ, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक गिरावट के साथ बंद हुए।

निवेशकों की दूसरे दिन 4.21 लाख करोड़ रुपये की कमाई

एक कारोबारी दिन पहले यानी 5 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 382.61 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 6 फरवरी 2024 को यह उछलकर 386.83 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। निवेशकों की पूंजी आज करीब 4.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

RELATED POSTS

View all

view all