Live Khabar 24x7

Film Bastar Teaser : बस्तर का मुद्दा या विचारधारा पर प्रहार, अदा शर्मा की नई फिल्म बस्तर का टीजर हुआ रिलीज

February 6, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर : Film Bastar Teaser : द केरल स्टोरी की सक्सेस के बाद बड़े परदे पर एक और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म रिलीज होने जा रही है। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल शाह की अगली फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी का आज टीजर रिलीज जारी कर दिया गया है। फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में नजर आएँगी। फिल्म को 15 मार्च को रिलीज किया जाना है।

रिलीज हुए टीजर की बात करें तो, लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा अदा शर्मा कमांडो के गेटअप में प्रभावशाली लग रही हैं। हालांकि उनके लहजे से डायलॉग का भारपन कमजोर लगता है। एक मिनट 16 सेकेंड के ट्रेलर में जो संवाद और सीन दिखाए गए हैं उसमें नक्सलियों के हमदर्द पर जोरदार प्रहार किया गया है। बिना नाम लिए प्रतिष्ठित JNU यूनिवर्सिटी को जवानों की शहादत के लिए ब्लेम किया गया है।

फिल्म के निर्माता निर्देशक का दावा है कि फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है। फिल्म के टीजर में ये बताया गया है कि जब बस्तर में 76 जवान शहीद हुए तब एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में इस बात का जश्न मनाया जा रहा था। फिल्म के जरिए ये बताने की भी कोशिश की गई है कि वामपंथी हिंसा और उस हिंसा को आगे बढ़ाने वाले बुद्धिजीवी समाज के लिए कितने खतरनाक होते हैं।

 

RELATED POSTS

View all

view all