रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) कल दिल्ली दौरे पर थे। जहां उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान सांसद जे पी नड्डा भी मौजूद रहे।
Read More : Blast : अवैध पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, हादसे में 3 की मौत, 60 से अधिक घायल, CM ने बुलाई आपात बैठक
वहीं आज सीएम साय दिल्ली से रायपुर लौट गए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात हुई। में मोदी की गारंटी के लिए जो काम कर रहे हैं, उसकी जानकारी दी है। चुनाव के संबंध में यहां बातचीत होगी। ओम माथुर और नितिन नवीन आए है। चुनाव की तैयारी तेजी से कर रहे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव ने पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वादा किया था कि मामले की जांच होगी। जांच सीबीआई को सौंपी गई है. उस पर एफआईआर हुआ है। जो-जो दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।