रायपुर : रायपुर समेत पूरे प्रदेश में इन दिनों महिलाओं के चेहरों में गजब की ख़ुशी देखने को मिल रही है. और इस ख़ुशी की वजह है महतारी वंदन योजना. दरअसल, इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे.यही वजह है कि फार्म को जमा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
इसी कड़ी में रायपुर के शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 के अंतर्गत पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन में शिविर का संचालन किया जा रहा है. वार्ड पार्षद सुमन राम प्रजापति की अनुकरणीय पहल पर पात्र महिलाओं को लाभ दिलाने 05 फ़रवरी से 20 फ़रवरी तक शिविर लगाया जा रहा है, जहाँ आवेदन कर पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
खास बात ये है कि पार्षद सुमन राम प्रजापति और पार्षद पति राम प्रजापति दोनों ही सुबह से ही शिविर में उपस्थित होकर पात्र लोगों की तकलीफों का हल निकाल रहे हैं. यही नहीं अगर किसी महिला के दस्तावेज में कुछ त्रुटि है तो पार्षद पति स्वयं ही अधिकारियो से बात कर तत्काल समाधान निकाल रहे हैं.
पार्षद की इस मानवता भरी पहल से महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है. मीडिया से बातचीत में पात्र महिलाओ ने पार्षद व पार्षद पति समेत राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है.