रायपुर। थाना तेलीबांधा क्षेत्र स्थित हाइपर क्लब के पार्किंग ग्राउंड में हुए गोलीकांड के आरोपियों का पुलिस ने आधा बाल काट कर जूलूस निकाला। आरोपी विकास अग्रवाल निवासी गुढ़ियारी रायपुर और रोहित तोमर निवासी भाटागांव के बीच किसी युवती से पुराने प्रेम संबंध की बात को लेकर वाद विवाद प्रारंभ हुआ था। इसमें रोहित तोमर तैश में आकर विकास अग्रवाल पर हमला करते हुए उसके गाड़ी में तोड़ फोड़ कर की। इसी दौरान विकास अग्रवाल ने भी रोहित तोमर पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया।
Read More : Raipur News : खुटेरी बांध में डूबे तीन छात्र, दो के शव निकाले गए बाहर, SDRF की टीम मौके पर मौजूद
देर रात कई बार, क्लबों में दस्तक
वहीं बीते देर रात राजधानी पुलिस ने दर्जनभर बार, क्लबों में दस्तक दी। पुलिस की टीम कई बार, रेस्टोरेंट और क्लब में अचानक पहुंची और चेकिंग की कार्यवाई की। साथ ही बार संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई।
पुलिस ने संचालकों से कहा कि बार लाइसेंस के नियमो का पालन करे। नही तो कार्यवाही होगी। सुखा नशा, ड्रग्स, MDMA, गोगो का सेवन बार में न हो। बार में बैठे लोगो को भी सख्त चेतावनी दी गई कि शराब पीकर वाहन न चलाए। चेकिंग के दौरान सिटी एएसपी, 2 सीएसपी, 1 प्रशिक्षु आईपीएस, 4 थाना प्रभारी समेत पुलिस के स्टॉफ मौजूद थे।