नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 523.00 अंक यानी (0.73%) की गिरावट के साथ 71,072.49 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 166.45 अंक यानी (0.76%) गिरकर 21,616.05 अंकों पर बंद हुआ है।
Top Gainers
विप्रो, एचसीएल टेक (HCL Tech) , महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले उन नौ शेयरों में शामिल थे जो बाजार में गिरावट के बावजूद चढ़कर बंद हुए।
Top Losers
एनटीपीसी, टाटा स्टील, एसबीआई (SBI) और इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
निवेशकों को 7.51 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 386.36 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 12 फरवरी 2024 को यह फिसलकर 378.85 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। निवेशकों को आज 7.51 लाख करोड़ रुपये घटी है।