कोरबा पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र पर साधा निशाना, बोले- अग्निवीर योजना के जरिए युवाओं से किया जा रहा छल
February 12, 2024 | by livekhabar24x7.com
कोरबा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज (सोमवार) कोरबा जिले के सीतामढ़ी से शुरू हुई। जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए निकले। उनके साथ पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत भी थीं। सीतामढ़ी में स्वागत के बाद राहुल गांधी का काफिला टीपी नगर चौक पहुंचा। यहां राहुल ने आम जनता को संबोधित किया।
टीपी नगर में उनके लिए मंच बनाया गया था। लेकिन भीड़ इतनी हो गई कि राहुल ने अपने ओपन जिप्सी से ही 40 मिनट तक लोगों को संबोधित किया। इस दौरान अडानी, अंबानी, देश के उद्योग, जीएसटी, अग्निवीर से लेकर स्वास्थ्य सुविधा और रोजगार उनके निशाने पर रहे। राहुल ने एक बार फिर पीएम मोदी को टारगेट किया। अपने बयान को दोहराया कि साल 2000 में नरेंद्र मोदी ने खुद को जनरल से ओबीसी बनाया।
Read More : Bharat Jodo Nyay Yatra : छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री, 11 फरवरी को कांशीराम चौक से भ्रमण की करेंगे शुरुआत
राहुल ओपन जिप्सी से भाषण दे रहे थे। इस दौरान नीचे खड़े पूर्व सैनिक रामकुमार सिंह राठौर पर राहुल की नजर पड़ी, उन्होंने उसे मंच पर बुला लिया। एक्स सर्विसमैन से पूछा की बताओ- आर्मी में कब भर्ती हुए थे, सैनिक की नौकरी क्यों की? पूर्व सैनिक ने राहुल को बताया कि देश सेवा के कारण सेना में भर्ती हुआ था। लेकिन आज हम जब रिटायर हो गए हैं, तो हमें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने को कहा जा रहा है।
राहुल ने पूर्व सैनिक से बात करते हुए अग्निवीर योजना को टारगेट किया और कहा कि “मैं आपको अग्निवीर योजना के विषय में बताता हूं। चार लोगों की भर्ती होगी और इसमें से एक को ही सैनिक माना जाएगा। यदि इस दौरान सरहद पर लड़ाई लड़ते हुए किसी की मौत हो जाती है तो उसे शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा।
सैनिक के बाद राहुल ने हेलमेट पहने हुए एक व्यक्ति को मंच पर बुला लिया। जो मानिकपुर कोयला खदान में पदस्थ सूरज सिंह माइनिंग सरदार थे। जिससे राहुल ने हाल-चाल पूछा। सूरज ने राहुल को बताया “मेरा बेटा बीटेक इंजीनियर है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसे रोजगार मिलेगा, मोदी जी पकोड़ा तलने को कहते हैं।”
राहुल ने पूछा की उसकी पढ़ाई पर कितना खर्च हुआ। सूरज ने बताया कि “बीटेक करने में 5 लाख खर्च हुए।”, इस पर राहुल गांधी ने कहा “एक बेटे की पढ़ाई में 5 लाख लगा दिया, लेकिन वह बेरोजगार है। देश में बेरोजगारी पर बात नहीं होती। घर में कोई बीमार पड़ जाए तो इलाज में पैसे खर्च हो जाते हैं। सभी पैसे जा रहे हैं। आमआदमी की जेब काटकर उद्योगपतियों की जेब भरी जा रही है। ओबीसी, आदिवासी और दलित इसी तरह का जीवन जी रहे हैं।”
दिन रात ‘झूठ की खेती’ करने वाले मोदी ने 10 वर्षों में किसानों को सिर्फ ठगा है।
दो गुनी आमदनी का वादा कर मोदी ने अन्नदाताओं को MSP के लिए भी तरसा डाला।
महंगाई तले दबे किसानों को फसलों का सही दाम न मिलने के कारण उनके कर्ज़े 60% बढ़ गए – नतीजा, लगभग 30 किसानों ने रोज़ अपनी जान…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 11, 2024
RELATED POSTS
View all