सुकमा में अवगा किए मजदूरों को नक्सलियों ने तीसरे दिन किया रिहा, परिजनों ने की थी जल्द छोड़ने की अपील
February 13, 2024 | by livekhabar24x7.com
सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में अगवा किए गए चारों मजदूरों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। जिसके बाद निजाम ने अपने परिवार को कॉल किया है। दरअसल, परिजनों ने नक्सलियों से रिहाई की अपील की थी।
बता दें, सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके से नक्सलियों ने 4 लोगों को अगवा कर लिया था। ये दोनों मजदूर टेकलगुड़ा जोन्नागुड़ा में जल जीवन मिशन का काम करने पहुंचे थे। टेकलगुड़ा जगरगुंडा इलाके में मस्तानपारा के रहने वाले दो मजदूर लतीफ़ और निज़ाम के साथ-साथ दो जेसीबी ऑपरेटर जल जीवन मिशन के काम में लगे हुए थे। इस दौरान नक्सलियों ने उन्हें अगवा कर लिया था। मजदूरों के परिजनों ने नक्सल संगठन से उन्हें जल्द छोड़ने की अपील की थी।
बता दें कि नक्सल सुकमा जिले के टेकलगुड़ा गांव में रविवार को जल जीवन मिशन योजना के तहत काम कर रहे चार लोगों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया। इनमें दो पेटी ठेकेदार शेख निजाम व शेख लतीफ भी शामिल है। ग्रामीणों की वेश में आए नक्सली जेसीबी भी ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई। स्वजनों ने नक्सल संगठन से अपील की है कि उनके बेटों को छोड़ दे, वे वहां मजदूरी करने गए थे।
RELATED POSTS
View all