Live Khabar 24x7

भारत ने चौथा टेस्ट किया अपने नाम, 5 विकेट से इंग्लैंड को दी मात, जुरेल ध्रुव बने प्लेयर ऑफ द मैच

February 26, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रांची। भारत ने इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। वही सीरीज पर अब भारत ने 3-1 से बढ़त बना ली है। अब सीरीज का अंतिम मुकाबला 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर समाप्त हुई थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन पर सिमट गई और भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में भारत ने मैच के चौथे दिन पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस मैच में भारत के लिए ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 72 रन की साझेदारी निभाई। जुरेल 39 रन और शुभमन 52 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 55 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का टाइटल भी जुरेल ध्रुव को दिया गया। उन्होंने महत्वपूर्ण समय में अच्छी बैटिंग का प्रदर्शन कर के दिखाया।

RELATED POSTS

View all

view all