रायपुर। CG Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज समय पूर्व खत्म हो गया है। सत्र के तय कार्यक्रम के मुताबिक 2 मार्च तक सदन की कार्रवाई चलनी थी, लेकिन चार दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए सत्र समाप्त हो गया। इस बार बजट सत्र में 17 दिन तक सत्र की कार्यवाही चली। 5 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत हुई थी, 9 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया गया।
Read More : CG Budget Session : इस मुद्दे पर विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर लगाए नारे, कई विधायकों ने किया वॉकआउट
उससे पहले राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत हुई थी। बजट के बाद विभागवार चर्चा की शुरुआत हुई, जो 26 फरवरी तक चली। 26 फरवरी को मुख्यमंत्री के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद ही कयास लग रहे थे कि सत्र का तय समय के पहले ही सत्रावसान हो सकता है। कल विनियोग लाया गया था, जिसके बाद आज सदन की कार्यवाही अनिश्चतकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।