आज से शुरू हुई 12 वीं बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छात्रों को दी शुभकामनाएं, बोले- बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें परिजन
March 1, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। आज से शुरू 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि सभी विद्यार्थियों को बिना किसी तनाव के परीक्षा में शामिल होना चाहिए और अभिभावकों को भी इस घड़ी में बच्चों का मनोबल बढ़ाना चाहिए।
Read More : Raipur Breaking : रायपुर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट की गई रद्द
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी तैयारी पर भरोसा रखना चाहिए और शांत मन से परीक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केवल ज्ञान की परीक्षा नहीं है, बल्कि यह एक अवसर है अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का।
मंत्री अग्रवाल ने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें और उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों का मनोबल बढ़ाना इस समय सबसे महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने परीक्षाओं को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग न करें।
RELATED POSTS
View all