रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जनशिकायत मिलने पर उसकी वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया के नेतृत्व में जोन के तहत रमण मन्दिर वार्ड नम्बर 14 के तहत स्टेशन चौक के पास आने वाले नर्मदापारा क्षेत्र में विभिन्न 7 दुकानों एवं सार्वजनिक नाली की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया।
Read More : Raipur Breaking : रायपुर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट की गई रद्द
स्थल निरीक्षण के दौरान विभिन्न 7 दुकानों द्वारा नाली में कचरा डाले जाने की जनशिकायत सही मिली एवं सम्बंधित दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 7 दुकानों से कुल 3500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।