Live Khabar 24x7

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट, हादसे में 9 लोग घायल, मौके पर बम स्क्वॉड, फोरेंसिक और NIA की टीम कर रही जांच, देखें वीडियो

March 1, 2024 | by livekhabar24x7.com

Bomb Blast

 

बेंगलुरु। शहर के लोकप्रिय कैफे में शुक्रवार को बड़ी घटना हो गई। व्हाइटफील्ड में रामेश्वरम कैफे में दोपहर 1 बजे कैफे के भीतर बम ब्लास्ट हो गया। हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं। बम स्क्वॉड, फोरेंसिक और NIA की टीम विस्फोट की जांच कर रही है। घटना के बाद सबसे पहले फायर ब्रिगेड और व्हाइटफिल्ड पुलिस ने बताया कि सिलेंडर में विस्फोट हुआ है।

CM सिद्धारमैया ने बताया- यह एक लो इंटेंसिटी का ब्लास्ट था। एक शख्स कैफे में बैग छोड़कर गया, जिसके बाद विस्फोट हुआ। कैफे में धमाके वाली जगह से बैटरी, जला हुआ बैग और कुछ आईडी कार्ड मिले हैं। राज्य के गृहमंत्री ने कहा- धमाका एक सिटिंग एरिया में हुआ, हालांकि वहां कोई सिलेंडर नहीं था। मामले की जांच जारी है। DGP ने कहा कि हमें फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।

भाजपा के बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने कैफे मालिक से बात की कि विस्फोट का कारण क्या हो सकता है। उन्‍होंने लिखा, “रामेश्वरम कैफे के संस्थापक नागराज से उनके रेस्तरां में विस्फोट के बारे में बात की। उन्होंने मुझे बताया कि विस्फोट एक ग्राहक द्वारा छोड़े गए बैग के कारण हुआ, न कि किसी सिलेंडर विस्फोट के कारण। उनका एक कर्मचारी घायल हो गया है। यह बम धमाके का स्पष्ट मामला प्रतीत होता है। बेंगलुरु मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से स्पष्ट जवाब की मांग करता है।”

 

RELATED POSTS

View all

view all