Weather Update : गर्मी से मिलेगी राहत, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मेघगर्जन की भी संभावना

Spread the love

नई दिल्ली। Weather Update : देश भर में तापमान की बढ़ोतरी होने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी झेलनी पड़ रही है। आने वाले दिनों में लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि 23-24 मई से गर्मी से राहत मिलने वाली है। वहीं कुछ राज्य्पन के लिए हीटवेव अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

Weather Update : एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 23 मई से पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार पर बना हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा जा रही है।

Weather Update : जानकारी के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के भीतर पश्चिमी हिमालय, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में किसी भी महत्वपूर्ण गतिविधि की उम्मीद नहीं है। दो दिनों के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग धूल भरी आंधी देखी जा सकती है, 24 मई से तीव्रता बढ़ रही है। 23 मई के आसपास दक्षिण प्रायद्वीप में बारिश और गरज के साथ छींटे बढ़ेंगे। अगले कुछ दिनों तक देश में लू नहीं चलेगी।

 

 


Spread the love