Live Khabar 24x7

गौरेला पेंड्रा मरवाही : वन परिक्षेत्र सधवानी के बीट गार्ड की मनमानी की शिकायत लेकर इंटक ज़िला अध्यक्ष इदरीश अंसारी अपनी टीम के साथ पहुंचे DFO कार्यालय

March 4, 2024 | by livekhabar24x7.com

gpm-65e57e7277bbb

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मामला वन विभाग मरवाही के वन परिक्षेत्र साधवनी के बीट गार्ड राजकुमार राठौर के द्वारा केंद्रीय प्रोजेक्ट के तहत् करोड़ों रुपए का कार्य कराया जा रहा है , कैपा मद से बिल्डिंग पौधा रुपड़ी सेड निर्माण अन्य कार्य करवाया जा रहा हैं। जहां पर मजदूरों को केवल 200 रूपए रोजी दी जा रही थी जिसकी जानकारी जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी इंटक को मजदूरों ने दी जिसके बाद अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने तत्काल इंटक की टीम को लेकर सधवानी कार्य स्थल पहुंचे और वहां पर काम कर रहे मजदूरों से जानकारी ली तो मजदूर महिलाओ ने बताया की 200रूपए रोजी दी जाती है वहीं इंटक अध्यक्ष ने पोताई कर रहे मजदूरों से जानकारी ली तो मजदूरों ने बताया कि 230रूपए रोजी दी जा रही है।

मुंशी से मजदुरी के बारे में जानकारी ली तो मुंशी राठौर ने बताया कि काम रवि राठौर ठेकेदार करा रहा है, रवि राठौर ने बताया कि मुझे काम बीट गार्ड राजकुमार राठौर के द्वारा दिया गया है मै काम करा रहा हूं रोजी मजदूरी सब बीट गार्ड अपने हिसाब से बनाते हैं, सब तरफ से गोल मोल जवाब मिलता देख अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने बीट गार्ड को फोन लगा कर मामले की जानकारी दी जिसके बाद बीट गार्ड राजकुमार राठौर के द्वारा भी बात को टालते हुए ऑफिस के काम से रायपुर आया हूं बताया गया जिसके बाद अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने डीएफओ शशि कुमार से मिल कर सारे मामले की जानकारी लिखित में दी और बीट गार्ड को वहा से तत्काल हटाने की बात कही और मजदूरों की मजदूरी शासन द्वारा निर्धारित दर पर कराने की बात कही उक्त मामले में DFO शशि कुमार ने कहा है कि इसकी जांच कराई जायेगी और उस जांच समिति में इंटक की टीम को भी रखा जाएगा जिससे जांच स्पष्ट रूप से होगी और जांच में बीट गार्ड की मनमानी साबित होती हैं तो हटाने की बात नहीं उसे निलंबित कर दिया जाएगा।

शशि कुमार की बात से इंटक की टीम ने खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद किया। पूरे मामले में इंटक जिलाध्यक्ष इदरीस अंसारी ने बताया की मरवाही वन मण्डल पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे भ्रष्ट वन मंडल है जहां पर मजदूरों से कई कई महीने काम कराते हैं और मजदूरी कम देते है दुसरी बात सालों साल मजदूरों का भुगतान नही किया जाता हैं आज की शिकायत सधवनी वन परिक्षेत्र के बीट गार्ड की थी जिसके द्वारा मजदूरों की रोजी 200 रूपए दी जा रही है आगे अध्यक्ष ने बताया कि DFO शशि कुमार ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है,परंतु अगर बीट गार्ड के खिलाफ कार्यवाही नही होती हैं तो इंटक परिवार वन विभाग का घेराव करेंगी और मजदूरों का हक दिलाकर ही दम लेगी आपकों बताते चलें कि जिला जी पी एम में जिस तरह इंटक परिवार मजदूरों के हक अधिकार को दिलाने के लिए लगातार पांच साल से काम करते हुए आ रहे हैं जिससे आज मजदूरों को पूरा यकीन हो गया है कि उनके हक अधिकार को दिलाने के राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक जिला परिवार खड़ा है ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से ज़िला अध्यक्ष इदरीश अंसारी जिला सचिव बाबा भाई जिला सयुक्त सचिव राकेश पुरी दैनिक कर्मचारी अध्यक्ष नगर पालिका गौरेला इंटक दिलीप वाहने शामिल रहे।

RELATED POSTS

View all

view all