Live Khabar 24x7

CM साय ने X पर बदला बायो, लिखा- मोदी का परिवार

March 4, 2024 | by livekhabar24x7.com

CM (2)

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा है। दरअसल, पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को जन विश्वास रैली का आयोजन किया था। इस रैली में आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन के कई घटक दलों के नेताओं ने भी शिरकत की। बिहार की जनता को संबोधित करते हुए लालू यादव ने नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है। लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था,”नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं।

Read More : Rajim Kumbh 2024 : आज राजिम कुंभ में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, पं. प्रदीप मिश्रा श्रद्धालुओं को सुनाएंगे कथा, CM साय भी होंगे शामिल…

लालू यादव के इस बयान पर पीएम मोदी ने आज पलटवार किया। तेलंगाना के अदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,”मेरे परिवार को लेकर मेरे ऊपर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार। उन्होंने आगे कहा कि परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है। दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में एक झूठ और दूसरा लूट।

पीएम मोदी के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना बायो चेंज करते हुए ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया है। अमित शाह, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी समेत कई भाजपा नेताओं X पर अपना बायो बदल लिया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all