रायपुर। राजधानी रायपुर में विदेशी मुद्रा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार किया गया है। सूचना पर पुलिस ने एक धर्मशाला से विदेशी करेंसी जप्त किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी विदेशी मुद्रा को रखने और परिवहन करने के दस्तावेज मांगे गए। कोई दस्तावेज प्रस्तुत पेश नहीं करने पर आरोपी फिरोज लखानी के पास रखे बैग की तलाशी की गई।
जिसमें से यूरोप, पाकिस्तान और खाड़ी देशों समेत चीन, जापान की करेंसी मिली है। जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 7,06,720 रुपए हैं। धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना गंज में जप्त किया गया और आयकर विभाग को सूचना दी गई है।
बरामद किए गए नोटों में से सबसे ज्यादा अमेरिका के डॉलर बरामद हुए हैं। आरोपी के पास इन विदेशी नोटों से जुड़े वैध कागजात भी मौजूद नहीं था। जिसके बाद पुलिस ने फिरोज लखानी को गिरफ्तार कर लिया है।
3 थानों में दर्ज है अपराध
बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया कि, आरोपी फिरोज के खिलाफ रायपुर के तीन अलग-अलग थाने में 420 जैसे धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। जिनमें आजाद चौक, उरला और राजेंद्र नगर के थाने है। बताया जाता है कि, आरोपी के बेटे पर भी इस तरह के अपराध दर्ज है। आरोपी ऐसे ही एक मामले में पेशी के लिए रायपुर पहुंचा था। जहां से उसे दबोच लिया गया है।