नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। ED के समन के बाद अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में समन जारी किया हैं। दरअसल ईडी की दूसरी शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रेवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है। अब उन्हें 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है।
Read More : Kejriwal CG Visit : अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता को दी 10 वीं गारंटी, बोले- आदिवासियों के लिए लागू करेंगे पेसा कानून
बता दे कि ईडी ने समन का पालन नहीं करने की वजह से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने का आग्रह करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। राउज एवेन्य कोर्ट की जज दिव्या मल्होत्रा ने मामले में सुनवाई के बाद केजरीवाल को 16 मार्च को हाजिर होने को कहा है। ईडी द्वारा जारी किए गए शुरुआती तीन समन से संबंधित पिछली शिकायत की सुनवाई भी 16 मार्च को ही होनी है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अब तक 26 फरवरी, 19 फरवरी, 2 फरवरी, 18 जनवरी, 3 जनवरी, 2 नवंबर, 22 दिसंबर और 4 मार्च सहित अलग-अलग तारीखों पर जारी किए गए आठ समन को अवैध बताकर छोड़ दिया।