बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा के जावंगा स्थित ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित बस्तर फाइटर्स और दंतेश्वरी फाइटर्स की महिलाओं और स्कूली बच्चों से संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बस्तर के सभी जिला मुख्यालयों में माँ दंतेश्वरी शक्ति केंद्र शुरू करने और संभाग के सभी जिलों में दो-दो उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की।
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि अरनपुर, रोंजे और गंजेनार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। साथ ही कारली में शहीद स्मारक और अमर वाटिका बनाने तथा जवांगा एजुकेशन हब को उच्च सुविधायुक्त बनाने और स्पोर्ट सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पालनार, बड़ेगुडरा में सौ-सौ सीटर कन्या छात्रावास तथा समेली, मड़कामिरास में 25-25 सीटर प्री मैट्रिक छात्रावास और जंगमपाल और मारज़ूम में 50-50 सीटर छात्रावास बनाए जाने की भी बात कही।