ग्राहकों से ऋण की किश्त लेकर लाखों रुपए डकारने वाला बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

Spread the love

 

रायपुर। पुलिस ने एक बैंक के कर्मचारी को गिरफ्तार किया हैं। दरअसल तात्यापारा स्थित उज्जीवन स्माल फाइनेस बैंक के मैनेजर राघवेन्द्र द्विवेदी ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बैंक के कर्मचारी कृष्ण कुमार यादव ने ऋण धारक ग्राहकों के द्वारा बैंक में जमा करने हेतु दिये गये किश्त को धोखे से कैश लेकर स्वयं उपयोग कर लिया एवं कई हितग्राहियो से अपने परिचितो के खातो में ऋण का पैसा ट्रासफर कर स्वयं उपयोग कर लिया है।

Read More : Crime : महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17.25 क्विंटल गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इस प्रकार कृष्ण कुमार यादव द्वारा बैंक के ग्राहकों के साथ ठगी कर उनके पैसे लगभग 20 लाख रूपये का स्वयं के द्वारा उपयोग कर अमानत में खयानत किया गया है। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 64/2024 धारा 420, 409 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा बैंक के अन्य स्टाॅफ से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी कृष्ण कुमार पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी कृष्ण कुमार यादव के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते घटना में संलिप्त आरोपी कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- कृष्ण कुमार यादव पिता हेमलाल यादव निवासी लक्ष्मी नगर मोवा सड्डू, पंडरी रायपुर।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *