Live Khabar 24x7

Delhi : तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती, CM ने ट्वीट कर कही ये बात…

May 22, 2023 | by livekhabar24x7.com

Delhi : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डाॅक्टर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहे हैं। सत्येंद्र जैन 31 मई 2022 ईडी की हिरासत में हैं। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट में उनके वकील अभिषेक सिंघवी ने उनकी खराब सेहत का हवाला दिया था।

Read More : Delhi Zoo : 18 साल बाद खुशखबरी, बाघिन सिद्धि ने 5 शावकों को दिया जन्म, दो सुरक्षित, देखें तस्वीरें

 

उच्चतम न्यायालय ने धनशोधन के मामले में 18 मई को दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने ईडी को नोटिस जारी किया और जैन को राहत के लिए अवकाशकालीन पीठ के समक्ष जाने की छूट दी। जैन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि पूर्व मंत्री का वजन 35 किलोग्राम कम हो गया है।

केजरीवाल ने भी दी प्रतिक्रिया
सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ‘सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे। इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं। हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं। ज़ुल्म, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।’

RELATED POSTS

View all

view all