रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में हुई। जिसमें आयुक्त अबिनाष मिश्रा, एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, सुन्दर लाल जोगी, अंजनी राधेष्याम विभार, द्रौपती हेमंत पटेल, न सहदेव व्यवहार, आकाष तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार सहित अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विनोद पाण्डेय, उपायुक्त कृष्णा खटीक, सभी जोन कमिष्नरों, अधीक्षण अभियंता राजेष शर्मा, विजय सिंह ठाकुर, कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति रही । एमआईसी की बैठक में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 16 एजेंडों पर चर्चा कर एजंेडावार आवष्यक निर्देष दिये गये ।
एमआईसी की बैठक में शहरी गरीबी उपषमन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा जोन 2, 5, 7, 8, 9 से प्राप्त निराश्रित पेंषन योजना के नवीन 73 पात्रों एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता पेंषन योजना के जोन 5, 7, 8,9 से प्राप्त 14 पात्र प्रकरणों को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। 15 वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2020-21, 2021-22 की शेष राषि से बीटी टाॅपिंग एवं पेंच रिपेयर कार्य से संबंधित विभागीय प्रस्ताव में निविदा समिति की अनुषंसा अनुसार मेसर्स मैकेडम मेकर्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. रायपुर द्वारा दी गई। न्यूनतम निविदा दर 1 करोड 72 लाख 28 हजार के प्रकरण की विचारोपरांत अनुषंसा की गई। जोन 10 के रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50 के तहत राम मंदिर के पास क्षतिग्रस्त नाला की दोनो ओर की दीवारे धसने के बाद दुर्घटना की आषंका को देखते हुए निरीक्षण उपरांत तैयार विभागीय प्रस्ताव 198.76 लाख में नाला निर्माण करने के प्रस्ताव की अनुषंसा की गई जिसे वित्तीय एवं प्रषासकीय स्वीकृति के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संचालनालय भेजने की नियमानुसार कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित किया गया।
एमआईसी ने जोन 4 लोककर्म विभाग के विभागीय प्रस्ताव अनुसार जोन 4 के तहत मल्टीलेवल पार्किंग के तृतीय तल में स्थित हाॅल में स्टार्ट अप को वर्किंग एंड इनोवेषन सेंटर प्रारंभ करने से संबंधित प्रस्ताव को अनुषंसित किया गया । 6000 – 7000 वर्गफीट के हाॅल को स्टार्ट अप को वर्किंग एण्ड इनोवेषन सेंटर बनाने एवं आरएफपी अनुसार सिस्टम इंटीग्रेटर के चयन के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये गये। मुख्यालय लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार विधानसभा मार्ग मोवा पाॅम ब्लाजियो के सामने निर्मित शेड में महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए गारमेंट फैक्ट्री के संचालन करने बाबत तैयार की गई रूचि की अभिव्यक्ति में प्राप्त अभिव्यक्ति के अनुसार आरएफपी तैयार कर निविदा के माध्यम से संचालन का निर्धारण किये जाने के संबंध में विचारोपरांत आवष्यक निर्देष एमआईसी की बैठक में दिये गये।
एमआईसी ने मुख्यालय जलकार्य विभाग के विभागीय प्रस्ताव अनुसार खम्हारडीह कचना रोड में स्थित शासकीय भूमि पर 2500 किलोलीटर क्षमता 25 मीटर स्टेजिंग का नवीन जलागार निर्माण कार्य करने प्रस्ताव अनुसार आवष्यक निर्देश दिये। जाति प्रमाण पत्र के संबंध में एमआईसी, सामान्य सभा द्वारा उद्घोषणा करने बाबत प्रस्तुत प्रस्ताव के संबंध में आवयश्क निर्देश नियमानुसार दिये गये। एमआईसी ने योजना शाखा द्वारा रायपुर शहर के मध्य में स्थित शहर के मुख्य एवं प्राचीन तालाबों में से एक नरैया तालाब का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार का कार्य करवाने 998.86 लाख रू. के प्रस्ताव के संबंध में आवष्यक निर्देश दिये गये । बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना रायपुर शहरी – 1 से प्राप्त पत्रानुसार आंगनबाडी कार्यकर्ता रावतपारा केन्द्र सुनिता यादव के त्याग पत्र के प्रकरण को नियमानुसार प्रक्रिया के तहत प्रस्ताव अनुरूप स्वीकृति दी गई।
महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक में संस्कृति पर्यटन मनोरंजन विरासत संरक्षण विभाग के विभागीय प्रस्ताव अनुसार नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे की अनुशंसा के अनुसार चैबे कालोनी रायपुर के शैलेन्द्र राठौर के पत्र अनुसार दिषा कालेज के पास रेल्वे अंडरब्रिज मोड से कोटा गुढ़ियारी मार्ग तक के मार्ग का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. नारायण दास राठौर के नाम से किये जाने के प्रस्ताव की नियमानुसार अनुषंसा की गई। इसे चर्चा हेतु नगर निगम की सामान्य सभा की आगामी बैठक में नियमानुसार रखे जाने निर्देष दिये गये ।
एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन के पत्रानुसार रामकृष्ण परमहंस वार्ड स्थित शीतला तालाब के पास मारूति लाईफ स्टाइल के पीछे बड़ा सामुदायिक भवन को कोटा क्षेत्र के पूर्व निर्दलीय पार्षद स्व. किषोर साहू के नाम से किये जाने , गुढियारी तिलक नगर स्थित नवनिर्मित भवन को छत्तीसगढ़ के ओलंपिक संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं टेबल टेनिस संघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित विद्याचरण शुक्ल के नाम से किये जाने, कोटा रामकृष्ण परमहंस वार्ड स्थित शीतला तालाब स्थित छोटा सामुदायिक भवन को समाज सेवक स्व. हीरा सिंह ठाकुर के नाम से किये जाने और गुढियारी तिलक नगर स्थित सियान सदन भवन को छ.ग. राज्य निर्माण संघर्ष समिति के महासचिव एवं वरिष्ठ समाज सेवक डाॅ. केषव सिंह ठाकुर के नाम से किये जाने के संस्कृति विभाग के प्रस्ताव को एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन के पत्रानुसार सर्वसम्मति से अनुषंसित किया गया जिसे नियमानुसार प्रक्रिया के तहत नगर निगम की सामान्य सभा की आगामी बैठक में चर्चा एवं विचार विमर्ष हेतु रखे जाने के संबंध में निर्देष दिये गये ।