आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने PM मोदी को लिखा पत्र, जानिए वजह?
May 22, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा हैं। इस पत्र के जरिए उन्होंने राष्ट्रपति के हाथों संसद भवन के लोकार्पण की मांग की है। बता दे कि PM नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। साय ने लिखा है कि देश को पहली बार आदिवासी राष्ट्रपति मिली है, इसलिए संसद भवन का लोकार्पण उनके हाथों ही होना चाहिए।

कांग्रेस नेता साय पत्र में आगे लिखा हैं कि, राष्ट्रपति देश की संवैधानिक प्रमुख है। राष्ट्रपति नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे तो अच्छा है।प्रधानमंत्री मोदी लोकार्पण करने का लोभ संवरण करें। साय से पहले राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने का आग्रह कर चुके हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं करना चाहिए। उन्होंने अपने इस ट्वीट में ये भी कहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। गौरतलब है कि हाल ही में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। स्पीकर ओम बिरला ने पीएम मोदी से मुलाकात कर नए संसद भवन का उद्घाटन करने का आग्रह किया था।
RELATED POSTS
View all