RRR Actor Passes Away : एक्टर Ray Stevenson का 58 साल की उम्र में निधन, फिल्म आरआरआर में विलेन का निभाया था रोल, शोक में डूबी इंडस्ट्री

Spread the love

नई दिल्ली। RRR Actor Passes Away : सिनेमा जगत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। ऑस्कर मिलने वाले गाने की फिल्म के एक्टर का निधन हो गया है। RRR फिल्म में गवर्नर स्कॉट बक्सटन का निगेटिव किरदार निभाया था। उनके ऐसे चले जाने से फैंस में शोक का लहर है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ये फिल्म स्टीवेंसन के करियर के एकमात्र इंडियन फिल्म है।

आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। फिलहाल उनके के मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है। एक्टर के परिवार वाले सदमें में है, वहीं फिल्म जगत के कई सेलेब्स उनको सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है।

 


Spread the love