Loksabha Elections 2024 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने ली PC, चुनाव के लिए 450 मतदान केंद्र बनाए गए, जानें पूरी डिटेल्स
March 17, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Loksabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का शनिवार को ऐलान हो गया। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। आचार संहिता से लेकर नतीजे तक इसमें 80 दिन लगेंगे।
इसी बीच आज राजधानी रायपुर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को मिडिया से साझा किया। इसके साथ ही सभी लोकसभा सीट के लिए 11 रिटर्निग अधिकारी और 90 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में 450 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्र में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान मित्र मौजूद रहेंगे। एक मतदान केंद्र में अधिकतम 15,00 मतदाता रखे गए हैं।
बता दें लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं। ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। बाकी तीन राज्यों में एक फेज में चुनाव होंगे। अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।
इलेक्शन शेड्यूल में सीटों की संख्या 543 से बढ़कर 544 सीटें हो गई है। इसकी वजह मणिपुर की आउटर मणिपुर लोकसभा सीट है। इस लोकसभा सीट में 28 विधानसभा सीटें है। 15 विधानसभा सीटों में 19 अप्रैल को और 13 विधानसभा सीटों में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
किस डेट पर कहां होगा चुनाव
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होने है। 11 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला होने वाला है। बीजेपी की तैयारी तो पूरी हो गई है। लेकिन कांग्रेस अब भी पांच सीटों को लेकर मंथन करती हुई नजर आ रही है। 19 अप्रैल को बस्तर, 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में चुनाव होंगे। 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में चुनाव होंगे।
RELATED POSTS
View all