Live Khabar 24x7

ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल कराने वाले 9 शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई, आदेश जारी

March 20, 2024 | by livekhabar24x7.com

suspended

 

सारंगढ़/बिलाईगढ़। CG News : सक्ति के छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल में 10 बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में शिक्षक सामूहिक नकल करवा रहे थे। पूरी घटना का किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। डीपीआई (Directorate of Public Instructions) द्वारा एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर की गई कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।

Read More : CG News : स्कूल शिक्षा विभाग ने गैर शिक्षकीय कार्य कर रहे शिक्षकों का अटैचमेंट किया समाप्त, आदेश जारी

CG News : आदेश जारी

सामूहिक नकल प्रकरण पर जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है, उनमें दयासागर प्रधान, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. सांकरा, अंजली सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा. शा.कनकीडीपा, लोकनाथ साहू सहायक शिक्षक, (एल.बी.) प्रा.शा. भंवरपुर, युवधेश पटेल, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. बुन्देली, हेमंत पटेल, शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, बरमकेला, दिलीप सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी) प्रा.शा. हास्टलपारा बरमकेला, श्यामा सिदार, प्रधान पाठक प्रा.शा. पुरैना, गिरधारी पटेल, सहायक शिक्षक विज्ञान, शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला और चन्द्रशेखर वैष्णव व्याख्याता शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला शामिल हैं।

परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला में ओपन स्कूल की कक्षा 12वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा के दौरान निरीक्षण में पाया कि सभी कमरों में सामूहिक नकल चल रही थी। विद्यार्थियों के पास नकल सामग्री मौजूद थी. सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसडीएम वासु जैन के निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार, केन्द्राध्यक्ष एवं आठ पर्यवेक्षक सामूहिक नकल में संलिप्त पाए गए हैं। परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों के नियमों के विपरित कृत्य को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

RELATED POSTS

View all

view all