एल्विश यादव को मिली जमानत, नोएडा कोर्ट ने दी जमानत, सांपों के जहर की तस्करी मामले में हुए थे गिरफ्तार
March 22, 2024 | by livekhabar24x7.com
मुंबई। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली हैं। उन्हें सांपों के जहर की तस्करी मामले में जमानत मिल गई है। एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने कहा कि नोएडा कोर्ट से यूट्यूबर एल्विश यादव को जमानत दे दी है। कोर्ट ने 50-50 हजार रुपए के दो जमानत राशि पर बेल दी है। एल्विश यादव के वकील दीपक भाटी ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने कहा कि, अदालत ने एलविश यादव को 50,000 रुपये की दो जमानत राशि पर जमानत दे दी है। उनके वकील ने कहा अभी हमारी प्रोसीडिंग पूरी हो जाए तो कोर्ट से फिर रिलीज का आदेश आएगा। एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने कहा कि नोएडा कोर्ट से यूट्यूबर एल्विश यादव को जमानत दे दी है।
Read More : CM केजरीवाल के आवास पर ED की तलाशी जारी, लीगल टीम ने HC को ईमेल भेजकर की सुनवाई की मांग
17 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
सांप के जहर तस्करी मामले में एल्विश यादव पिछले 5 दिनों से गौतमबुद्ध नगर की बक्सर जेल में बंद थे। 17 मार्च को एल्विश को पांच अन्य लोगों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने एक बैंकेट हाल में छापा मारकर 4 सपेरों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और 9 सांप और उनका जहर बरामद किया गया था। एल्विश यादव पर आरोप है की वह रेव पार्टी के लिए सांपों के जहर का इंतजाम करते थे और सांपों का इस्तेमाल अपने वीडियो शूट के लिए भी करता था।
RELATED POSTS
View all