Live Khabar 24x7

नशे में स्कूल पहुंचा शराबी टीचर, गाली-गलौच की तो बच्चों ने चप्पल बरसा दिए

March 26, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

बस्तर. छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का शराब पीकर स्कूल आना या स्कूल में शराब पी लेना यह कोई नई बात नहीं है। ताजा मामला सामने आया है बस्तर जिले से जहां एक शराबी शिक्षक छात्रों को नशे में गाली गलौज करता था। इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आया कि शराब पीकर स्कूल आए शिक्षक को छात्रों ने चप्पल से पीटकर वापस भगा दिया।

मीडिया रिपोर्ट अनुसार, पूरा मामला बस्तर जिले के पलीभाटा प्राथमिक स्कूल का है, जहां पदस्थ शिक्षक आए दिन शराब के नशे में धुत होकर आते थे। बताया जा रहा है कि शिक्षक शराब के नशे में तो आते ही थे बल्कि छात्रों से भी गाली गालौज करते थे। ऐसा ही कुछ घटना वाले दिन हुआ। शिक्षक ने नशे में जैसे ही अपनी हरकत शुरू की छात्राएं भड़क उठीं और उन्होंने चप्पल से पीटना शुरू कर दिया।

जिसके बाद शिक्षक बाइक मौके से भाग निकले। लेकिन बच्चे यहां भी नहीं रूके उन्होंने स्कूल की सीमा से बाहर जाते तक शिक्षक को चप्पल फेककर मारा। इस पूरी घटना का मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

RELATED POSTS

View all

view all